अनलॉक-1 के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से चार स्पेशल ट्रेनों में 878 यात्रियों ने किया सफर

Unlock-1 स्टेशन पर थोड़ी देर यात्रियों के जुटने पर बढ़ी रौनक। 06 बजे सुबह निर्धारित समय से जंक्शन से रवाना की गई स्पेशल ट्रेन।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 09:08 PM (IST)
अनलॉक-1 के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से चार स्पेशल ट्रेनों में 878 यात्रियों ने किया सफर
अनलॉक-1 के दूसरे दिन मुजफ्फरपुर से चार स्पेशल ट्रेनों में 878 यात्रियों ने किया सफर

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। दो माह सात दिन बाद मंगलवार को मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस के नाम पर 09040 स्पेशल ट्रेन जंक्शन से रवाना हुई। इससे स्टेशन पर थोड़ी देर के लिए यात्रियों के जुटने से रौनक रही। सुबह 6 बजे ट्रेन एसी, स्लीपर में 72 व जनरल कोच में 18 यात्रियों को लेकर रवाना हुई। साथ ही मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के नाम पर चलने वाली 02557 स्पेशल ट्रेन की एसी, स्लीपर व जनरल कोच से शहर के 440 यात्री रवाना हुए।

इसी क्रम में सहरसा से जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के नाम पर चलने वाली 02553 स्पेशल ट्रेन की एसी व स्लीपर में 113 व जनरल बोगी में 50 यात्री और दरभंगा से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के नाम पर चलने वाली 02565 स्पेशल ट्रेन की एसी, स्लीपर में 135 व जनरल में 40 यात्रियों ने सफर किया। इससे पहले यूटीएस काउंटर के सामने वाले हॉल में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को गोल घेरे में खड़ा कर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कतार लगाई गई। एक-एक करके यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। उनके कंफर्म टिकट की जांच की गई। इसके बाद उन्हें प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी गई।

यात्रियों के साथ आने वाले स्वजनों को गेट से ही वापस कर दिया गया। यात्री अपना सामान लेकर बोगी के पास पहुंचे। वहां मौजूद टीटी ने टिकट जांच कर यात्रियों को सीट पर बैठाया। उनसे रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक धनंजय कुमार की मानें तो गाइडलाइन के अनुसार यात्रियों को स्टेशन पर जाने की अनुमति दी गई। ट्रेन निर्धारित समय से रवाना हुईं। मालूम हो कि लॉकडाउन से 24 मार्च से यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद था। 

chat bot
आपका साथी