मुंबई से चार लाख में किराया देकर ट्रक से पहुंचे 84 प्रवासी

मुजफ्फरपुर 84 प्रवासियों का जत्था बुधवार को ट्रक से मुंबई से औराई पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 12:54 AM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 06:07 AM (IST)
मुंबई से चार लाख में किराया देकर ट्रक से पहुंचे 84 प्रवासी
मुंबई से चार लाख में किराया देकर ट्रक से पहुंचे 84 प्रवासी

मुजफ्फरपुर : 84 प्रवासियों का जत्था बुधवार को ट्रक से मुंबई से औराई पहुंचा। इसमें कुछ लोग रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के थे। ट्रक वाले ने भाड़ा चार लाख रुपये लिया। प्रवासियों ने बताया कि रास्ते में थोड़ा बहुत खाते हुए भूखे- प्यासे अपने घर लौटे हैं। रास्ते में कई जगह पुलिस प्रशासन के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। ट्रक में लोग खड़े व कुछ लोग बैठे हुए थे। सभी देर शाम प्रखंड मुख्यालय पहुंचे जहा बीडीओ से समाजसेवी संजय कुमार किंकर की बात हुई तो उन्होंने कहा कि सभी को जोंकी ले जाइए। इधर, मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि सभी रेड जोन से आए हैं। गाव में लोगों में दहशत है। सभी को प्रखंड मुख्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में ही रखा जाए। जिला पार्षद कुमारी सुजाता किंकर ने बताया कि मंगलवार को ही इसकी सूचना डीएम व बीडीओ को दे दी गई थी। बावजूद इसके कोई व्यवस्था नहीं की गई है। विदित हो कि मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के पाच दर्जन युवक मुंबई रहते थे। सभी तीन दिन पहले ट्रक से गाव के लिए चले थे जो आज यहां पहुंच गए। बुधवार की देर रात तक प्रवासियों का पीएचसी में सिर्फ नाम इंट्री हो रही है। इधर, प्रवासियों के हंगामे के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव ने सभी को रामजेवर उच्च विद्यालय औराई स्थित क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट करा दिया। वहीं, बीडीओ विनोद कुमार प्रसाद ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।

मोतीपुर के बीमार युवक की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत : जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों को लेकर सशकित मोतीपुर के लोगों के लिए राहत की खबर है। महमदपुर बलमी जीवछ महाविद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर के बीमार युवक की कोरोना जाच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी पीएचसी प्रबंधन ने पुष्टि की है। रिपोर्ट आने के बाद पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। वह गुजरात से वापस आया था। जानकारी हो कि पाच दिनों पूर्व जीवछ महाविद्यालय सेंटर में रह रहे एक युवक को खासी, जुकाम, सिर में दर्द, सास लेने की परेशानी की शिकायत के बाद पीएचसी ने एसकेएमसीएच भेजा था। वहां सैंपल लेने के बाद युवक को पीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। इस खबर के सामने आने के बाद मोतीपुर के लोग सशकित थे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि जाच रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद उसे होम क्वारंटाइन किया गया है।

chat bot
आपका साथी