'राजनीति में महिलाएं बढ़ाएं भागीदारी'

By Edited By: Publish:Sun, 03 Apr 2011 08:07 PM (IST) Updated:Thu, 17 Nov 2011 02:14 PM (IST)
'राजनीति में महिलाएं बढ़ाएं भागीदारी'

आह्वान

-कलवार जागृति मंच के पारिवारिक परिचय सम्मेलन का समापन

मुजफ्फरपुर, प्रतिनिधि : राज्य की पूर्व मंत्री सह सांसद रमा देवी ने कहा कि महिलाएं अब भी राजनीति के क्षेत्र में काफी पीछे हैं। हमें सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए राजनीति में भागीदारी बढ़ानी होगी। उन्होंने यह आह्वान सिकंदरपुर स्थित श्री राणी सती मंदिर में कलवार जागृति मंच की ओर से आयोजित दो दिवसीय पारिवारिक परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ढाका (पूर्वी चंपारण) के विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि प्रतिभावान होने के बावजूद आर्थिक अभाव में हमारे समाज की महिलाएं आगे नहीं आ पा रही हैं। उन्हें और प्रोत्साहन देना होगा। आयोजन समिति के संयोजक श्याम कुमार चौधरी ने कहा कि पारिवारिक परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है जिसमें माता-पिता की पसंद के साथ-साथ लड़के-लड़कियां भी अपने पसंद के जीवनसाथी की तलाश कर सकेंगे। साथ ही दहेज व्यवस्था पर अंकुश लगेगा। अनावश्यक खर्च से भी छुटकारा मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. विजय कुमार जायसवाल ने कहा कि ऐसा देखा गया है कि संपर्क सूत्र के अभाव में प्रतिभावान लड़के-लड़कियां अच्छे संबंध से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए योग्य जीवन साथी का चयन करने के लिए यह मंच बेहद उपयोगी है। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद रमा देवी ने दीप जलाकर किया। इस मौके पर दिनेश चंद्र आजाद, आशीष चौधरी, डा. सोने लाल चौधरी, उदय शंकर प्रसाद चौधरी, प्रकाश नारायण साहु, मदन चौधरी, मुक्तिनाथ चौधरी, एमपी जायसवाल, अरुण चौधरी, ई. पारसनाथ चौधरी, श्रीकांत चौधरी, प्रो. टीएन चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विवेक कुमार, नंद किशोर चौधरी, हजारी लाल साह, अधिवक्ता मुन्नी प्रभा चौधरी समेत सूबे के विभिन्न क्षेत्रों से आए वक्ताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डा. रघुनाथ चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन स्वामी नाथ जायसवाल ने किया। इस मौके पर आए अभिभावकों ने आदर्श विवाह को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी