Coronavirus: मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीन को लेकर 675 टीकाकार की ली जाएगी मदद, दवा वितरण को लेकर केंद्र चिन्हित

Corona Vaccine distribution Center Muzaffarpur कोराना वैक्सीन के लॉचिंग से पूर्व हर स्तर पर तैयारी में जुटा विभाग। दवा वितरण को लेकर केंद्र चिन्हित सरकारी व निजी सभी स्वास्थ्यकर्मी को मिलेगी दवा। जिले में कितनी खुराक चाहिए इसका आकलन डाटा इंट्री होने के बाद ही लगेगा

By Murari KumarEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 10:17 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 10:17 AM (IST)
Coronavirus: मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीन को लेकर 675 टीकाकार की ली जाएगी मदद, दवा वितरण को लेकर केंद्र चिन्हित
मुजफ्फरपुर। कोरोना वैक्सीन लॉचिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। कोरोना वैक्सीन लॉचिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है। इसके लिए दवा वितरण स्थल का चयन किया गया है। दवा जब जिले में आएगी उस समय 4953 स्थानों पर टीका लगाया जाएगा। इसके लिए 675 टीकाकार को तैनात किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि दवा वितरण में कितने कर्मी व पर्यवेक्षक की तैनाती होगी, इसका आकलन किया गया है। राज्य मुख्यालय को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन, कब तक दवा आएगी यह तय नहीं है। दवा आने के बाद परेशानी नहीं हो, इसकी तैयारी चल रही है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी स्तर से कोराना टीका में भागीदारी करने वालों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 

सरकारी के साथ निजी कर्मियों को लगेगा टीका 

कोरोना के फ्रंट लाइन बैरियर यानी चिकित्क, स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। निजी चिकित्सक व कर्मियों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक पोर्टल जारी किया है। उसपर वे खुद ऑनलाइन इंट्री अपने कर्मियों का कर सकते है। इंट्री इसलिए करनी है ताकि कितने टीके की जरूरत होगी। इसका अंदाज लग जाएगा। इस संबध में सिविल सर्जन ने बताया कि सभी पीएचसी प्रभारी को यह निर्देश दिया गया है कि वे पोर्टल पर अपने कर्मियों का डाटा अपलोड करें। जिले में कितनी खुराक चाहिए, इसका आकलन डाटा इंट्री होने के बाद ही लगेगा। इस तरह से निजी स्तर पर संचालित क्लीनिक व नर्सिंग होम भी सूचित किया गया है कि वे अपने चिकित्सक व कर्मियों की सूची को अपलोड कर लें। 

प्रखंड-----टीकाकरण केंद्र---टीकाकार

औराई-------294------46

बंदरा--------154-------24

बोचहां------270---------46

गायघाट-----228--------31

कांटी-------267--------36

कटरा------230---------38

कुढऩी--------449-----78

मड़वन------155--------21

मीनापुर-------408-----43

मोतीपुर-------454------43

मुरौल-------117-------26

मुशहरी------355------49

पारू-----291------37

 साहेबगंज----258----31

सकरा------352------50

सरैया------359----45

नगर निगम----310---29

सदर अस्पताल ---1----1

chat bot
आपका साथी