वायुसेना से रिटायर्ड अधिकारी समेत दो के खाते से उड़ाए 64 हजार Muzaffarpur News

मदद करने का झांसा देकर की अवैध निकासी पति के इलाज के लिए पैसा निकालने गई थी महिला शिकायत मिलने पर जांच शुरू

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 01:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 01:52 PM (IST)
वायुसेना से रिटायर्ड अधिकारी समेत दो के खाते से उड़ाए 64 हजार Muzaffarpur News
वायुसेना से रिटायर्ड अधिकारी समेत दो के खाते से उड़ाए 64 हजार Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी और एक महिला के बैंक खाता से फर्जीवाड़ा कर 64 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में काजीमोहम्मदपुर और सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। समस्तीपुर पूसा के रहने वाले रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी प्रेम नारायण वर्मा ने बताया कि वे घरेलू काम के सिलसिले में पत्नी संग शहर आए थे। पैसा निकालने के लिए अघोरिया बाजार चौक स्थित एक एटीएम में गए। वहां पूर्व से एक युवक मौजूद था। किसी कारण से पैसा नहीं निकला तो बाहर खड़ा युवक बिना बुलाए भीतर आ गया और मदद करने लगा। फिर कहा कि मशीन में पैसा नहीं है। वहां से निकलते ही खाता से 40 हजार निकासी का मैसेज आ गया।

 बैंक में संपर्क करने पर पता लगा कि किसी रामएकबाल पूर्वे और प्रीति कुमारी के खाता में उक्त राशि ट्रांसफर की गई है। इधर, कुढऩी लदौरा की लाडली परवीन ने बताया कि उसके पति का इलाज पटना स्थित एक अस्प्ताल में चल रहा है। वह गोबरसही चौक स्थित एक एटीएम से कैश निकालने गई थी। लेकिन पैसा नहीं निकला। तभी बाहर खड़े युवक ने उन्हें साइड कर दिया। कुछ मिनट के बाद बाहर निकल गया। वह कुछ समझती तब तक वह तेजी से भाग गया। इसी बीच मोबाइल पर 24 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। तब उन्हें फर्जीवाड़ा का पता लगा। शिकायत दर्ज कर दोनों थानों की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  

chat bot
आपका साथी