Samastipur Coronavirus Update: समस्तीपुर में पिछले 24 घंटें में 622 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 368 नए संक्रमित मिले

Samastipur Coronavirus News Update जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के दूसरे चरण में पिछले 24 घंटें में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 368 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। अब जिले में 3302 पर पहुंचा एक्टिव केस।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:26 PM (IST)
Samastipur Coronavirus Update: समस्तीपुर में पिछले 24 घंटें में 622 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 368 नए संक्रमित मिले
समस्तीपुर में पिछले 24 घंटें में 622 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना के दूसरे चरण में पिछले 24 घंटें में जिले के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 368 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें आरटी-पीसीआर में 204, ट्रूनेट से 95 और एंटीजन से 69 का रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इसमें चिकित्सक, पुलिसकर्मी सहित अन्य शामिल है। समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी व मोहल्ले के 347 लोगों का सैंपल लेकर जांच किया गया। इसमें 14 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत 102 लोगों की जांच में 15 संक्रमित मिले। वहीं दलङ्क्षसहसराय में 39, खानपुर में 33, सरायरंजन में 29, हसनपुर, मोहिउद्दीनगर व कल्याणपुर में 25, विभूतपिुर में 21, ताजपुर व विद्यापतिनगर में 19, पूसा में 18, पटोरी में 16, रोसड़ा में 15, शिवाजीनगर में 12, वारिसनगर में 11, उजियारपुर व मोरवा में 10, मोहनपुर में 3, बिथान में 2 मरीज संक्रमित मिले। इसके अलावा दूसरे जिले के 7 लोग संक्रमित मिले। 

622 संक्रमितों ने जीती कोरोना से जंग

कोरोना संक्रमण से प्रभावित जिले में पिछले 24 घंटे में 622 संक्रमित ठीक हुए है। जिला का रिकवरी दर फिलहाल 74.20 फीसद है। स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। जिले में अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 9626 पहुंच गई है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार 953 पर पहुंच गई है। इनमें 3302 सक्रिय केस भी शामिल है। 

जिले में बनाया गया 552 कंटेनमेंट जोन

जिले में पिछले 24 घंटें में 3632 लोगों की जांच कराई गई थी। इसके साथ ही जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 3302 हो गई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 3070 व शहरी क्षेत्र के 232 लोग शामिल है। सभी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। फिलहाल 552 कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कोरोना की चेन को तोडऩे को लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रत्येक दिन अलग-अलग स्थानों पर जांच को सैंपल लिया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी