मोतीपुर में पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 61 हजार की लूट

मोतीपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक से आगे सहमलवा के पास रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दो नोजलमैन से 61 हजार रुपये लूट लिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 02:36 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:10 AM (IST)
मोतीपुर में पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 61 हजार की लूट
मोतीपुर में पेट्रोल पंप से दिनदहाड़े 61 हजार की लूट

मुजफ्फरपुर। मोतीपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक से आगे सहमलवा के पास रविवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर लूटपाट की। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दो नोजलमैन से 61 हजार रुपये लूट लिए। विरोध पर दोनों को गोली से उड़ा देने की धमकी भी दी। मात्र पाच मिनट में घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से साहेबगंज की ओर भाग निकले। सर्किल इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पीडि़त नोजलमैन से घटना की जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी के फुटेज खंगाले। पंप के प्रबंधक मिटू कुमार ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सहमलवा स्थित गजाधर प्रसाद किसान सेवा केंद आइओसीएल पेट्रोल पंप पर सुबह करीब साढे़ दस बजे बिना नंबर की एक बाइक से तीन अपराधी पहुंचे। नोजलमैन विनय कुमार व जितेंद्र कुमार को कब्जे में ले लिया। पिस्टल का भय दिखा दोनों के पास से बिक्री के 61 हजार रुपये लूट लिए। एक नोजलमैन पंप पर ही भोजन कर रहा था। विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों नोजलमैन को गोली से उड़ाने की धमकी दी। घटना के समय दर्जनभर लोग तेल लेने पंप पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने अपराधियों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई। अपराधियो की उम्र 20 से 25 वर्ष बताई गई है। तीनों अपराधी रुमाल से मुंह ढके थे। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अनूप कुमार दल-बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सीसी कैमरे में कैद हुई घटना : अपराधियों की करतूत पंप पर लगे सीसी कैमरे मे कैद हो गई है। सर्किल इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। थानाध्यक्ष को घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी