Muzaffarpur Coronavirus News Update : 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 95 ने इसको मात देने में हासिल की सफलता

Muzaffarpur Coronavirus News Update जिले को मिले 193 चिकित्सक व 66 जीएनएम मजबूत होगी स्वास्थ्य व्यवस्था। गांव-गांव में इलाज के लिए रवाना हुई चलंत अस्पताल वैन।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 01:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 01:27 PM (IST)
Muzaffarpur Coronavirus News Update : 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 95 ने इसको मात देने में हासिल की सफलता
Muzaffarpur Coronavirus News Update : 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 95 ने इसको मात देने में हासिल की सफलता

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Muzaffarpur Coronavirus News Update : जिले में मंगलवार को 61 नए कोरोना संकमित पाए गए हैं। वहीं 95 मरीज स्वस्थ हुए। सिविल सर्जन डॉ.एसपी सिंह ने बताया कि प्रतिदिन सात हजार जांच का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने के लिए 194 चिकित्सक व 66 जीएनएम जिले को मिली हैं। अब प्रखंड से लेकर जिले तक के अस्पताल में चिकित्सक की कमी नहीं होगी। इसके साथ ही आम रोगियों के इलाज के लिए गांव में चलंत अस्पताल पहुंचेगा। सदर अस्पताल परिसर से मंगलवार को अमेरिकन हार्ट हॉस्पिटल की मोबाइल वैन रवाना की गई। हर गांव में यह वैन जाएगी और वहां पर निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा होगी। अगर कोई गंभीर मरीज मिलता है तो उसे सदर अस्पताल रेफर किया जाएगा। सभी पीएचसी प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई है।  

एसकेएमसीएच में अल्ट्रासाउंड खराब, हंगामा

एसकेएमसीएच में अल्ट्रासाउंड मशीन तकनीकी कारणों से बंद रही। इस पर मरीजों ने हंगामा किया। कर्मियो ने उन्हें शांत कराया। जानकारी के अनुसार सोमवार को ही कुछ मरीजों का अल्ट्रासाउंड करने के बाद मशीन ने काम करना बंद कर दिया था। उसे चालू करने की कोशिश हुई, लेकिन ठीक नहीं हो सकी। रेडियोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. विनायक गौतम ने इसकी लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही व प्राचार्य डॉ. विकास कुमार से की है। अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने से दो दर्जन से अधिक मरीजों को वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी