600 युवाओं को मिलेगा रोजगार, नियोजन मेला में 20 कंपनियां होंगी शामिल Muzaffarpur News

24 व 25 अगस्त को एलएस कॉलेज में आयोजित होगा मेला। इसमें 7000 से लेकर 25000 हजार रुपये तक की मिलेगी नौकरी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 01:18 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 01:18 PM (IST)
600 युवाओं को मिलेगा रोजगार, नियोजन मेला में 20 कंपनियां होंगी शामिल Muzaffarpur News
600 युवाओं को मिलेगा रोजगार, नियोजन मेला में 20 कंपनियां होंगी शामिल Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। 600 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। 20 कंपनियां कक्षा पांच से उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को रोजगार देंगी। श्रम संसाधन विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय-सह मॉडल कॅरियर सेंटर मुजफ्फरपुर द्वारा एलएस कॉलेज के मैदान में 24 एवं 25 अगस्त को नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा। इसमें 7000 से लेकर 25000 हजार रुपये का जॉब मिलेगा।

 सहायक निदेशक मानकेश्वर पंडित ने बताया कि मेला में 20 निजी क्षेत्रों की कंपनियां हिस्सा लेंगी। 600 पदों पर बहाली की जाएगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए आवेदक को बिहार के किसी भी नियोजन में निबंधित होना अनिवार्य है। आवेदक दो प्रतियों में बायोडाटा, फोटो, शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र आदि के साथ आए।  

chat bot
आपका साथी