Coronavirus News Update: उत्तर बिहार के छह जिलों में मिले 57 कोरोना मरीज, चार संक्रमित की मौत

Coronavirus News Update बुधवार को कोरोना के 57 मरीज मिले। इसमें पश्चिम चंपारण के 25 पूर्वी चंपारण के 24 समस्तीपुर और शिवहर के तीन-तीन मधुबनी व दरभंगा के एक -एक मरीज हैं।

By Murari KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 09:22 PM (IST)
Coronavirus News Update: उत्तर बिहार के छह जिलों में मिले 57 कोरोना मरीज, चार संक्रमित की मौत
Coronavirus News Update: उत्तर बिहार के छह जिलों में मिले 57 कोरोना मरीज, चार संक्रमित की मौत

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। उत्तर बिहार के छह जिलों में बुधवार को कोरोना के 57 मरीज मिले। इसमें पश्चिम चंपारण के 25, पूर्वी चंपारण के 24, समस्तीपुर और शिवहर के तीन-तीन, मधुबनी व दरभंगा के एक -एक मरीज हैं। वहीं, कोरोना से समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ. रति रमण झा और मोहिउद्दीनगर के एक वृद्ध के अलावा पश्चिम चंपारण में दो लोगों की मौत हो गई। 

समस्तीपुर के सीएस की कोरोना से मौत 

समस्तीपुर सिविल सर्जन डॉ. रति रमण झा बुधवार को कोरोना से जंग हार गए। वे पिछले आठ दिनों से पटना एम्स में इलाजरत थे। मूल रूप से पूर्णिया जिले के निवासी थे। लेकिन, समस्तीपुर में आवास बनाकर क्लीनिक चलाते थे। पहले समस्तीपुर में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी थे। इसी साल मई में प्रमोशन से सिविल सर्जन बनाए गए थे। 16 दिन पहले सदर अस्पताल की ट्रू नेट जांच में डॉ. झा पॉजिटिव पाए गए। उनका सैंपल जांच के लिए एम्स पटना भेजा गया। 14 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसी दिन तबीयत बिगड़ गई। उन्हें पटना एम्स रेफर किया गया। सांस लेने में परेशानी थी। लीवर, किडनी सहित अन्य बीमारी से भी पीडि़त थे। उन्होंने समस्तीपुर में सैकड़ों लोगों को नई जिंदगी दी। उनकी मौत से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ी क्षति हुई। 16 जुलाई को पहली बार प्लाजमा चढ़ाया गया। अगले दिन दूसरी यूनिट चढ़ाई गई। लेकिन, स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी