एसकेएमसीएच में अब 24 घंटे होगी कोरोना की जांच, खुले पांच काउंटर

कोरोना जांच की सुविधा अब एसकेएमसीएच में 24 घंटे मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 01:26 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 01:26 AM (IST)
एसकेएमसीएच में अब 24 घंटे होगी कोरोना की जांच, खुले पांच काउंटर
एसकेएमसीएच में अब 24 घंटे होगी कोरोना की जांच, खुले पांच काउंटर

मुजफ्फरपुर : कोरोना जांच की सुविधा अब एसकेएमसीएच में 24 घंटे मिलेगी। जांच के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डा. बीएस झा ने बताया कि आम लोगों की सुविधा को लेकर अब रात्रि में भी कोरोना जांच भी होगी। इसके लिए लैब टेक्नीशियन की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद छह से लेकर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दे दी जाएगी। जो इमरजेंसी मरीज आ रहे हैं, उन्हें भी जांच कर चिकित्सक के पास भेजा जा रहा है। यहां बने केंद्र पर एंटीजन किट से जांच होगी। रात्रि में आरटीपीसीआर जांच का सैंपल लिया जाएगा। हर दिन यह सेवा मिलेगी।

कोरोना संक्रमण से मरने वाले

गंभीर बीमारी के भी थे मरीज

एसकेएमसीएच के कोविड वार्ड में संक्रमण से मरने वाले चार लोग पहले से गंभीर रोग से ग्रसित थे। मौत को लेकर रिपोर्ट एसकेएमसीएच अधीक्षक डा. बीएस झा ने मुख्यालय को भेजी हैं। अधीक्षक ने रिपोर्ट में बताया है कि जिन चार व्यक्तियों की मौत हुई है, वह कोरोना संक्रमित के साथ पहले से ही हार्ट, किडनी रोग की जद में थे। सर्जरी से प्रसव के बाद एक महिला की भी मौत हुई हैं। डा. झा ने बताया कि कांटी की एक महिला की प्रसव के बाद हालत गंभीर हो गई। उसके बाद उसकी मौत हुई। इससे पहले कोविड वार्ड में 70 वर्षीय हथौड़ी का रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। वह वार्ड में 16 जनवरी से भर्ती था। वह पहले से किडनी रोग से ग्रसित था। सरैया इलाके के एक व्यक्ति की मौत भी इलाज के दौरान हुई। वह भी हार्ट की बीमारी से ग्रसित थी। सकरा के एक व्यक्त की मौत हुई वह भी हार्ट का मरीज था। डा.झा ने बताया कि मुख्यालय को सारे मरीज के इलाज व उसके मौत के बारे में रिपोर्ट दी गई है।

chat bot
आपका साथी