बेतिया में दिनदहाड़े मंत्री के बगीचे से 22 पेड़ काट डाले, गांव में तनाव बरकार, जानिए पूरा मामला

West Champaran News बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के भाई पुत्र व समधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मंत्री के पुत्र का बयान दर्ज करने अभी तक नहीं पहुंची पुलिस व‍िवाद के दौरान मंत्री के पुत्र का पिस्टल राइफल व गोली बरामद किया गया था।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 06:29 PM (IST)
बेतिया में दिनदहाड़े मंत्री के बगीचे से 22 पेड़ काट डाले, गांव में तनाव बरकार, जानिए पूरा मामला
पश्‍च‍िम चंपारण में मंत्री के व‍िवाद के बाद तनाव का माहौल। फोटो-जागरण

बेतिया, जासं। नौतन प्रखंड के हरदिया कोईरीटोला गांव के समीप सूबे के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बगीचे में सोमवार को दिनदहाड़े ग्रामीणों ने 22 आम के पेड़ों की नई नर्सरी को काटकर नष्ट कर दिया। सुबह में थोड़ी देर के लिए पुलिस वहां से हटी थी, इसी दौरान ग्रामीणों ने पेड़ काटने की घटना को अंजाम दिया। अभी भी गांव में तनाव बरकार है। मंत्री के घायल भाई हरेंद्र प्रसाद, पुत्र बब्लू कुमार , मैनेजर विजय साह, चालक मनोज पांडेय और संजय साह का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।

अभी तक पुलिस बयान दर्ज करने के लिए नहीं है। हालांकि दूसरे पक्ष के घायल जर्नादन कुमार की मां रीना देवी के लिखित आवेदन पर मंत्री के भाई बिशुनपुरा निवासी हरेंद्र साह, पुत्र नीरज कुमार उर्फ बबलू, चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहड़ी निवासी विजय कुमार, हरदिया के विश्वनाथ महतो, बगम्बरपुर के संतोष साह, बगम्बरपुर तुरहाटोली के रंजीत कुमार, पूर्वी चंपारण के मलाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरंदरपुर निवासी झुनझुनू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

झुनझुन कुमार पर्यटन मंत्री के समधी हैं। आरोप है कि बीते दिनों हुई मापी में गांव के कुछ लोगों की जमीन मंत्री के भाई हरेंद्र साह के जमीन में निकल गया था। उसी जमीन को लेकर विवाद है। बीते 23 जनवरी को उसके पुत्र जनार्दन कुमार तथा गांव के 15-20 बच्चे हरदिया मिडिल स्कूल के पश्चिम स्थित बगीचा में क्रिकेट खेल रहे थे। पुरानी दुश्मनी साधने के लिए आरोपितों ने फायरिंग एवं मारपीट की। बच्चों के चीखने और गोली की आवाज सुनकर गांव की महिला पुरुष पहुंचे तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की गई। आवेदिका को भी चोट लगी है। पुलिस और ग्रामीणों को देखकर आरोपित भागने लगे। इस दौरान मंत्री के पुत्र का पिस्टल, राइफल तथा गोली बरामद किया गया। स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई। थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि एक तरह से आवेदन आया है, जिसपर कांड दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष का बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

-- पूरी तरह से यह अतिक्रमण का मामला है। पहले से मेरी पुस्तैनी जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। मना करने पर मारपीट किए है। दिनदहाड़े बगीचे के 22 नर्सरी व कुछ बड़े पेड़ों को क्षतिग्रस्त किए हैं। मेरे भाई, पुत्र व अन्य जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। उनका बयान दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। - नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार

chat bot
आपका साथी