Prime Ministers Agriculture Award : जिले में 2.95 लाख किसानों को मिला सम्मान, जानिए शेष की क्या है स्थिति Muzaffarpur News

Prime Ministers Agriculture Award बाढ़-सुखाड़ कृषि इनपुट को लेकर 1.27 लाख किसानों के आवेदन। किसानों के बैंक खाता में भेजा जा चुका है अनुदान।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 23 Dec 2019 09:13 AM (IST) Updated:Mon, 23 Dec 2019 09:13 AM (IST)
Prime Ministers Agriculture Award : जिले में 2.95 लाख किसानों को मिला सम्मान, जानिए शेष की क्या है स्थिति Muzaffarpur News
Prime Ministers Agriculture Award : जिले में 2.95 लाख किसानों को मिला सम्मान, जानिए शेष की क्या है स्थिति Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना का लाभ लेने में जिले के किसान आगे रहे। इस योजना का लाभ लेने को लेकर तीन लाख 36 हजार 340 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया। त्रुटियों व अयोग्यता के कारण इसमें 27 हजार 818 आवेदन रद कर दिए। दो लाख 95 हजार 44 किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना का लाभ मिला। इसमें से दो लाख 67 हजार 417 किसानों के स्वीकृत आवेदन कृषि विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं।

जांच में अब तक 234 आवेदन

बाढ़-सुखाड़ कृषि इनपुट योजना का लाभ लेने के लिए 20 नवंबर तक एक लाख 27 हजार 639 किसानों के आवेदन कृषि विभाग को मिले हैं। इसकी जांच कराई जा रही है। अब तक 234 आवेदन सही पाए गए हैंं। रबी मौसम के लिए डीजल अनुदान योजना सरकार ने अब तक शुरू नहीं की है। खरीफ मौसम के लिए डीजल अनुदान योजना के तहत आए सभी आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है। अनुदान राशि सीधे किसानों के खाता में भेजी जा चुकी है। रबी मौसम के लिए अनुदानित दर पर किसानों को बीज उपलब्ध कराए जा चुके हैं।   जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. केके वर्मा ने कहा कि किसानों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं का तेजी से कार्यान्वयन कराई जा रही है। ऑनलाइन के कारण किसानों के आवेदनों के निष्पादन में पूरी पारदर्शिता आ गई है। बाढ़-सुखाड़ कृषि इनपुट के आवेदनों का अगले 15 दिनों में निष्पादन करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी