मुजफ्फरपुर के कांटी में हथियार के बल पर वसुधा केंद्र संचालक से 2.40 लाख की लूट Muzaffarpur News

कांटी थाना क्षेत्र के विष्णुदत्तपुर की घटना। रुपये की निकासी कर वापस जा था वसुधा केंद्र। इसी क्रम में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर दिया घटना को अंजाम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 09:39 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 09:39 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के कांटी में हथियार के बल पर वसुधा केंद्र संचालक से 2.40 लाख की लूट Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर के कांटी में हथियार के बल पर वसुधा केंद्र संचालक से 2.40 लाख की लूट Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के कांटी थाना क्षेत्र के विष्णुदत्तपुर श्मशान घाट के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर वसुधा केंद्र संचालक से दो लाख 40 हजार रुपये व मोबाइल लूट ली। सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस जांच की। जानकारी के अनुसार रेपुरा निवासी आनंद कुमार उर्फ चंचल रुपौली चौक पर वसुधा केंद्र चलाता है। गुरुवार की शाम चार बजे स्टेट बैंक के फरदोगोला शाखा से रुपये की निकासी कर वसुधा केंद्र पर जा रहा था।

 इसी दौरान जैसे ही वह विष्णुदत्तपुर श्मशान घाट के समीप पहुंचा, पीछे से आए बाइक सवार तीन अपराधियों ने धक्का देकर उसे बाइक से गिरा दिया। पिस्टल के बल पर मारपीट कर बैग में रखे रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में कांटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर मामले को लेकर भाजपा नेता दीपक तिवारी व रूपवारा के मुखिया मुकुंद कुमार ने प्रशासन से अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। इनलोगों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, मगर प्रशासन मूकदर्शक है। 

chat bot
आपका साथी