मझौलिया में घर से 160 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त, धंधेबाज फरार

सदर थाना के मझौलिया में छापेमारी कर पुलिस ने एक घर से 160 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 01:38 AM (IST)
मझौलिया में घर से 160 पीस टेट्रा 
पैक शराब जब्त, धंधेबाज फरार
मझौलिया में घर से 160 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त, धंधेबाज फरार

मुजफ्फरपुर : सदर थाना के मझौलिया में छापेमारी कर पुलिस ने एक घर से 160 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त की है। पुलिस को देख धंधेबाज भाग निकला। पुलिस के बयान पर विनय कुमार उर्फ गोपी व उसके पिता गरीबनाथ महतो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। बताया गया कि पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली की मझौलिया में गरीबनाथ महतो अपने घर में शराब का स्टाक कर रखा है। इस पर पुलिस ने छापेमारी की। तलाशी लेने पर घर की पहली मंजिल पर सीढ़ी के नजदीक से एक प्लास्टिक के बोरे से 160 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त किया गया। पुलिस का कहना है कि घर को राजसात करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसकी कवायद की जा रही है। पूर्व में दो बार शराब मामले में गरीबनाथ जेल जा चुका है। जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से शराब का धंधा करने लगा था।

गिरफ्तार शराब धंधेबाजों ने बताए

कई के नाम, तलाश में छापेमारी

नगर व अहियापुर थाने की पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार धंधेबाजों ने शराब के धंधे से जुड़े एक दर्जन आरोपितों के नाम बताए हैं। इसमें कई होम डिलीवरी करने वाले भी शामिल हैं। इनकी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को कई जगहों पर छापेमारी की, मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पकड़े गए सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि नगर थाने की पुलिस ने चंदवारा मारवाड़ी हाई स्कूल के समीप से बाइक सवार शराब धंधेबाज पकड़ी इस्माइल के राजन कुमार को गिरफ्तार किया था। उसके बाइक से करीब 80 लीटर मिलावटी शराब जब्त किया गया था। वहीं पुरानी गुदरी के समीप से करीब 20 लीटर मिलावटी शराब के साथ उसी इलाके के धंधेबाज दीपक महतो को गिरफ्तार किया गया था। अहियापर पुलिस ने झपहां उदन से 30 लीटर ट्रेटा पैक शराब के साथ धंधेबाज सूरज कुमार को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अहियापुर के मिठनसराय में नदी किनारे के समीप शराब बनाने का पर्दाफाश किया था। ठिकाने से 20 लीटर मिलावटी शराब जब्त की गई थी।

--------

chat bot
आपका साथी