पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में 150 वाहनों का होगा अधिग्रहण Muzaffarpur News

PACS election प्रथम चरण के लिए पर्चा दाखिल करने की आज अंतिम तिथि।मुशहरी मुरौल बंदरा व सकरा प्रखंडों में नौ दिसंबर को मतदान।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 09:38 AM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 09:38 AM (IST)
पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में 150 वाहनों का होगा अधिग्रहण Muzaffarpur News
पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव में 150 वाहनों का होगा अधिग्रहण Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पैक्स निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए मुशहरी, मुरौल, बंदरा व सकरा के लिए पैक्स अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के लिए उम्मीदवारों के पर्चे दाखिल करने की गुरुवार को अंतिम तिथि है। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नौ दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा। चुनाव के लिए 150 वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा।

- गुरुवार को पर्चे दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को

पर्चों की स्कूटनी की तिथि कल से शुरू होगी।

कल से नाम वापसी/ प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।

दो दिसंबर को उम्मीदवार अपना नाम वापस करेंगे। उसी दिन प्रत्येक पंचायत की स्कूटनी और नाम वापसी के बाद बचे उम्मीदवारों को चुनाव का प्रतीक आवंटित किया जाएगा।

मतदान केंद्रों की संख्या

मुशहरी के 25, मुरौल के 7, बंदरा के 12 तथा सकरा के 23 पंचायतों में मतदान केंद्र होंगे।

प्रथम चरण में 150 वाहनों का होगा अधिग्रहण

प्रथम चरण में 67 मतदान केंद्रों के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी व मतपत्र लाने के लिए गाडिय़ों की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए वाहनों का अधिग्रहण भी किया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी