योग्यता पर हो अनौपचारिक शिक्षाकर्मियों का समायोजन

मुजफ्फरपुर : लंबी लड़ाई के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों में खुशिया लौट

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 02:04 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 02:04 AM (IST)
योग्यता पर हो अनौपचारिक शिक्षाकर्मियों का समायोजन

मुजफ्फरपुर : लंबी लड़ाई के बाद सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों में खुशिया लौटी हैं। सभी अनुदेशकों का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में समायोजन होने जा रहा है। लेकिन यह समायोजन योग्यता के आधार पर होना चाहिए। ये बातें बुधवार को शिव मंदिर हरपुर के प्रागण में बिहार राज्य अनौपचारिक शिक्षा कर्मचारी संघ की कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष सीपी वर्मा ने कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के आगमन पर 28 मई को उन्हें ज्ञापन सौंपकर योग्यता के आधार पर समायोजन करने की मांग की जाएगी। अध्यक्षता राजेश कुशवाहा, संचालन प्रभू पासवान व धन्यवाद ज्ञापन दीनबंधु गुप्ता ने किया। कार्यशाला को पूनम कुमारी, संगीता कुमारी, लक्ष्मण पासवान, विनय कुमार निराला, उपेन्द्र राय, अरुण कुमार, योगेंद्र दास, दीपक मेहता, ममता कुमारी ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी