आपकी राय बना सकती स्मार्ट सिटी : नगर आयुक्त

मुजफ्फरपुर। आपकी राय आपके शहर को स्मार्ट बना सकती है। आपके सपनों का शहर कैसा हो, ये बताएं सरकार तक ह

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 02:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 02:00 AM (IST)
आपकी राय बना सकती स्मार्ट सिटी : नगर आयुक्त

मुजफ्फरपुर। आपकी राय आपके शहर को स्मार्ट बना सकती है। आपके सपनों का शहर कैसा हो, ये बताएं सरकार तक हम पहुंचाएंगे। कई बिंदुओं पर हम तो आगे हैं। कुछ पीछे रहने वालों पर ध्यान दिया जाए तो अगले फेज में हमारा शहर भी इसमें शामिल होगा। ये बातें नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कहीं। वे बुधवार को एमडीडीएम कॉलेज में छात्राओं से स्मार्ट सिटी की राय जानने पहुंचे थे। उन्होंने छात्राओं से अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन वोटिंग की अपील की।

नगर प्रबंधक रविश चंद्र वर्मा ने कहा कि महानगरों की तर्ज पर कचरा पेटी, जलापूर्ति व ट्रैफिक कंट्रोल में लगे सेंसर से स्थिति सुधारी जा सकती है। हम सभी मिलकर इस दिशा में बेहतर कदम उठा सकते हैं। उन्होंने 21 बिंदुओं पर शहर को बेहतर बनाने की बात छात्राओं को बताई। इस अवसर पर छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्मार्ट सिटी की झलकियां दिखाई गई। मोबाइल के जरिए उनसे वोटिंग करवाई गई। साथ ही अपने क्षेत्र विशेष के लोगों में जागरुकता का वादा लिया गया।

मौके पर प्रस्ताव तैयार कर रही एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित सिंह, प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह, टैक्स दरोगा सुशील कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, हरिनंदन कुमार, साक्षी श्रीवास्तव सहित कार्यक्रम प्रभारी डॉ. सुशीला, डॉ. कुसुम, डॉ. अनिता सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थीं।

सतर्कता से आठ में चुने तीन कॉलम तो तीन में चुने एक

छात्राओं को एक फॉर्म दिया गया जिसके जरिए निगम ने उनकी राय जानी। अनुप्रिया, प्रियंका पटेल, इरम खान, पिंकी, ज्योति सहित दर्जनों ने क्षेत्र विशेष को ध्यान में रखते हुए सतर्कता से तीन कॉलम पर चिह्न लगाया। इसमें दर्जनों ने पहले में परिवहन बुनियादी ढांचे, दूसरे में समाज के सभी वर्ग का कायाकल्प, तीसरे में कोर इंफ्रास्ट्रक्चर को चिह्नित किया। वहीं, स्मार्ट सिटी पहल के प्रमुख घटकों में एक कॉलम इंटेलीजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सर्विसेज को ज्यादा तरजीह दी।

----------------------

जैतपुर पब्लिक स्कूल में भी चला अभियान

मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी पर शहरवासियों की राय लेने के लिए नगर निगम ने पावर हाउस चौक स्थित जैतपुर पब्लिक स्कूल से अपने अभियान की शुरुआत की। इसके तहत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से अधिक से अधिक अपने शहर के लिए वोटिंग की अपील की गई। नगर आयुक्त ने बच्चों से अनुरोध किया कि वे अपने अभिभावकों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें। इस दौरान निगम के कर्मचारी एवं विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित।

chat bot
आपका साथी