लूट के बाद ताबड़तोड़ चला जांच अभियान

मुजफ्फरपुर। गोलीबारी कर कैश वैन से लूट के बाद प्रशासन ने जिले के बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंगलव

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 01:47 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 01:47 AM (IST)
लूट के बाद ताबड़तोड़ चला जांच अभियान

मुजफ्फरपुर। गोलीबारी कर कैश वैन से लूट के बाद प्रशासन ने जिले के बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंगलवार को बैंक खुलने के पहले से ही सभी थानेदार अपने-अपने इलाके में बैंकों के समीप सक्रिय रहे। गश्ती अधिकारी पूरे इलाके में गश्त पर रहे। इस दौरान सिटी एसपी आनंद कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने भी दल-बल के साथ शहर के कई बैंकों में पहुंचकर औचक रूप से जांच की। इसके अलावा सभी थानेदार ने अपने इलाके के बैंकों में पहुंचकर जांच की। बैंकों के समीप जमघट लगाने वाले सात संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा शहर के विभिन्न जगहों पर औचक रूप से वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान अपाचे व पल्सर सवार युवकों पर पुलिस की कड़ी नजर रही। हालांकि चेकिंग के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। लेकिन, संदेह के तहत कई को रोक कर रखा गया। फिर जांच के बाद छोड़ दिया गया। वहीं, बिना कागजात के बाइक चलाने वालों पर ऑन स्पॉट जुर्माने की कार्रवाई की गई।

--------------

chat bot
आपका साथी