बोलेरो सवार दो की हत्या में नामजद प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : थाना के विशुनपुर पट्टी स्थित एसएच 74 पर आरडी 44 के समीप बोलेरो से कुचलने से चार महिलाओं

By Edited By: Publish:Tue, 26 Apr 2016 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 26 Apr 2016 01:30 AM (IST)
बोलेरो सवार दो की हत्या में नामजद प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर : थाना के विशुनपुर पट्टी स्थित एसएच 74 पर आरडी 44 के समीप बोलेरो से कुचलने से चार महिलाओं की मौत से आक्रोशित लोगों ने बोलेरो सवार रंजीत कुमार एवं लालबाबू राय की हत्या कर दी थी। दोनों के शव पुलिस ने पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर थाना के दिलावरपुर से बरामद की थी। बरूराज थाना के मिठनपुर श्रीराम निवासी लखेंद्र राय के बयान पर कल्याणपुर थाना द्वारा अग्रसारित प्रतिवेदन पर साहेबगंज पुलिस ने आज हत्या का मामला दर्ज किया जिसमें विशुनपुर पट्टी के वकील सहनी, विधारी सहनी ,रामबाबू सहनी, लालबाबू सहनी, शीत लाल सहनी एवं सुरेंद्र सहनी को अभियुक्त बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी