हेल्थलाइन पर एमडीडीएम में सेमिनार आज

मुजफ्फरपुर : आज के भागदौड़ की जिंदगी में एक तरफ लोग दोहरी जिम्मेदारियां निभाने में लगे हैं। वहीं, का

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 01:33 AM (IST)
हेल्थलाइन पर एमडीडीएम में सेमिनार  आज

मुजफ्फरपुर : आज के भागदौड़ की जिंदगी में एक तरफ लोग दोहरी जिम्मेदारियां निभाने में लगे हैं। वहीं, काम के आगे उन्हें अपनी सेहत का ख्याल तक नहीं रहता। इस कारण कई बीमारियों की चपेट में आने लगे हैं। इन बीमारियों से कैसे बचा जा सके, इसे ध्यान में रखते हुए एमडीडीएम कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट में विटामिन डी, डिफिसिएंसी-हेल्थलाइन विषय पर शनिवार को सेमिनार का आयोजन किया गया है। विभागाध्यक्ष चित्रा मुखर्जी ने बताया कि छात्राओं में जागरुकता लाने की दृष्टि से यह किया जा रहा है, ताकि अपने स्तर से आस-पड़ोस में विटामिन डी से होने वाली लाभ-हानि को बता सकें। प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विवि जूलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉ. एएम बेनीपुरी होंगे।

chat bot
आपका साथी