डीजल अनुदान वितरण में लाएं तेजी : डीएओ

मुजफ्फरपुर : सूखे से धान की फसल को बचाने के लिए किसानों के बीच डीजल अनुदान वितरण में तेजी लाने का

By Edited By: Publish:Mon, 03 Aug 2015 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2015 08:33 PM (IST)
डीजल अनुदान वितरण में लाएं तेजी : डीएओ

मुजफ्फरपुर : सूखे से धान की फसल को बचाने के लिए किसानों के बीच डीजल अनुदान वितरण में तेजी लाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने दिया है। इसके लिए किसानों से आवेदन संग्रहित करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया है। वे किसान सलाहकारों व कृषि समन्वयकों के साथ कृषि विभाग की योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा कर रहे थे।

आत्मा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई है कि अब तक जिले के सभी प्रखंडों से केवल चार से पांच हजार किसानों की ओर से डीजल अनुदान के लिए आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। इस मद में अब तक 3 करोड़ 11 लाख 10 हजार एक सौ रुपये जिले को आवंटन के रूप में मिला है। आवेदन स्वीकृत करने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण किसानों के बीच इसका वितरण नहीं हो सका है। दूसरी ओर किसान सूखे से जूझ रहे हैं। समय पर डीजल अनुदान की राशि मिलने से धान को बचाया जा सकता है। इसके अलावा जिंक, बोरान, कीटनाशी व मिट्टी जांच की चल रही योजना की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला कृषि परामर्शी डॉ.अंजनी कुमार सिंह, सुनील कुमार शुक्ला, प्रभात किरण, सत्य प्रकाश व राजेश कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी