विवि कैंपस में पानी के लिए हाहाकार

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर में पानी के लिए हाहाकार है। जिससे अधिकारी, कर्मचारी व छ

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 08:47 PM (IST)
विवि कैंपस में पानी के लिए हाहाकार

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर में पानी के लिए हाहाकार है। जिससे अधिकारी, कर्मचारी व छात्र सभी परेशान हैं। दुर्भाग्य की बात है कि विवि के अधिकारियों को इसकी चिंता नहीं है। विवि में पानी की आपूर्ति के लिए लगा मोटर बुधवार से ही खराब है। पीजी हॉस्टल के छात्रों ने इसकी सूचना बुधवार को ही कुलपति को दी। लेकिन, इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे विवि के प्रशासनिक भवन, पीजी हॉस्टल, पीजी ग‌र्ल्स हॉस्टल, क्वार्टर सहित अन्य सेक्शन में पानी का संकट गहरा गया है। पीजी ग‌र्ल्स हॉस्टल में पानी के लिए नगर निगम का टैंकर भेजा गया। बावजूद इसके पानी की समस्या कायम है। ग‌र्ल्स हॉस्टल में जितनी पानी की आवश्यकता है उसे पूरा नहीं किया जा सकता। कर्मचारियों ने बताया कि क्वार्टर में बुधवार से ही पानी नहीं है। इधर-उधर से पानी भरना पड़ रहा है। आस-पास के लोग भी पानी नहीं देना चाहते हैं। दूसरी ओर हॉस्टल के छात्रों ने कहा कि पानी के अभाव में रहना मुश्किल हो गया है। भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी नहीं मिल पाने से बुरा हाल हो रहा है। हॉस्टल में हैंडपंप भी नहीं है। छात्रों ने कहा कि विवि अधिकारियों को पानी के मोटर की चिंता नहीं है। इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि विवि के प्रशासनिक भवन भी पानी संकट की चपेट में है। प्रशासनिक भवन में बैठे किसी भी अधिकारी को पानी नसीब नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी