आठ योजनाओं को मेयर की हरी झंडी

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सड़क व नाला निर्माण की आठ योजनाओं को महापौर वर्षा सिंह ने हरी झंडी दे द

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 02:19 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 02:19 AM (IST)
आठ योजनाओं को 
मेयर की हरी झंडी

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सड़क व नाला निर्माण की आठ योजनाओं को महापौर वर्षा सिंह ने हरी झंडी दे दी है। इन पर पचास लाख से अधिक राशि खर्च होगी। मुद्रांक शुल्क की राशि से इन योजनाओं को पूरा किया जाएगा। महापौर ने कहा कि नगर निगम तीन सौ विकास योजनाओं पर काम कर रहा है। निविदा निकाली जा चुकी है। तय समय सीमा में सभी योजनाओं को पूरा करने को कहा गया है।

इन योजनाओं का चयन :-

- वार्ड 43 के चर्च रोड अजय एकबाल दाउदी साहेब के घर से जमाल अहमद के घर तक आसीसी रोड एवं नाला पर स्लैब का निर्माण

- चर्च रोड में जुनैद साहेब के घर से मो. फकीरा के घर तक आरसीसी रोड व नाला पर स्लैब का निर्माण

- चर्च रोड में दत्ता जी के घर से मो. ताहा के घर तक आरसीसी रोड, नाला व स्लैब का निर्माण

- वार्ड 43 के आजाद रोड मेहता कंपाउंड में एन नेयाजी के घर से जाहिद के घर तक आरसीसी रोड व नाला पर स्लैब का निर्माण

- वार्ड 43 में जमीरन की गाछी से हजरत अली एकेडमी के मेन गेट से प्रो. मंसूर साहेब के मकान तक आरसीसी रोड व स्लैब का निर्माण

- वार्ड 43 के अली मिर्जा रोड में भवानी शंकर के घर से पश्चिम वाली गली में पंकज के घर तक आरसीसी रोड व नाला का निर्माण

- वार्ड 37 में प्रो. सुरेंद्र बाबू के घर से प्रमोद शर्मा के घर तक सड़क व नाला निर्माण तथा वासुदेव बाबू के घर से सहदेव पांडेय के घर तक रोड व नाला निर्माण

- वार्ड 37 में जय प्रकाश के घर से सतीश के घर तक सड़क निर्माण और जगदीशपुरी 3 एवं 4 के मेन रोड पीएंडटी के पीछे अशोक बाबू के घर से एसएन ठाकुर के घर तक सड़क निर्माण।

chat bot
आपका साथी