मुशहरी सीओ सहित पांच पर केस

जासं, मुजफ्फरपुर : नया टोला के नचिकेता ने मुशहरी सीओ नवीन भूषण सहित अन्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते

By Edited By: Publish:Fri, 22 May 2015 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2015 06:40 PM (IST)
मुशहरी सीओ सहित पांच पर केस

जासं, मुजफ्फरपुर : नया टोला के नचिकेता ने मुशहरी सीओ नवीन भूषण सहित अन्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निगरानी अदालत में केस किया है। अन्य आरोपियों में हल्का कर्मचारी सुरेश राम, अंचल निरीक्षक रंभू ठाकुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता कपिलेश्वर मिश्रा व पारू स्थित लालू छपरा के रामचंद्र प्रसाद सिंह हैं।

परिवादी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि रामचंद्र प्रसाद सिंह ने नाजायज पैसा देकर अपने नाम से नया टोला स्थित परिवादी की 1 कट्ठा साढ़े बारह धुर जमीन का लगान निर्धारण कर फर्जी तरीके से कागजात बनवाया। इसकी जानकारी तब मिली जब राजा पाकड़, वैशाली के हरपुर मुकुन्द निवासी सरोज कुमार शर्मा उक्त जमीन व उसपर बने मकान को देखने पहुंचे, पूछताछ की। नचिकेता ने कहा है कि हल्का कर्मचारी सुरेश राम ने बिना स्थल की जांच किए व वैध कागजात के मोटी रकम लेकर आवेदक की जमीन को दूसरे के नाम लिख दिया। इस कार्य में अन्य ने भी अपने पद का दुरुपयोग किया। कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए रखा है।

chat bot
आपका साथी