पिछड़े वर्ग की छात्राएं पांच तक कर सकेंगी आवेदन

जासं, मुजफ्फरपुर : पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए आवासीय स्कूल में कक्षा छह में नामांकन के लिए आवेदन

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 02:23 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 02:23 AM (IST)
पिछड़े वर्ग की छात्राएं पांच 
तक कर सकेंगी आवेदन

जासं, मुजफ्फरपुर : पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए आवासीय स्कूल में कक्षा छह में नामांकन के लिए आवेदन करने के लिए राहत दी गई है। कल्याण विभाग ने आवेदन की अवधि बढ़ा कर 5 अप्रैल कर दी है। जिले में दामुचक में पिछड़े वर्ग की छात्राओं के लिए प्लस टू तक का स्कूल है। यहां कक्षा छह में नामांकन होना है। मंगलवार तक 112 आवेदन आ चुके थे। वहीं, दूसरी ओर अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के उवि एवं अनुसूचित जाति की छात्राओं के प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई। कक्षा छह में नामांकन के लिए जांच परीक्षा होगी। प्रवेश पत्र छह से 10 अप्रैल तक मिलेगा। परीक्षा 19 अप्रैल को होगी। इसमें गणित एवं ¨हदी के 50-50 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। 25 को परिणाम प्रकाशित होगा। नामांकन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से चार मई तक होगी। पांच मई से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

कहां कितने आवेदन

पोखरैरा उवि छात्र : 106

रजवाड़ा उवि छात्रा : 296

मुरौल प्रावि छात्रा : 58

बोचहां प्रावि छात्रा : 257

'नामांकन के लिए काफी संख्या में आवेदन आए हैं। सभी की जांच होगी। प्रथम कक्षा में नामांकन के लिए जांच परीक्षा नहीं होगी। कक्षा छह के लिए परीक्षा होगी।'

दिनेश कुमार त्रिपाठी, जिला कल्याण पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी