बज्जिका लोक पत्रिका का लोकार्पण

जासं, मुजफ्फरपुर : बज्जिका मंच के तत्वावधान में रविवार को थियोसॉफिकल लॉज सभागार में समारोह का आयोजन

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 01:19 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 01:19 AM (IST)
बज्जिका लोक पत्रिका का लोकार्पण

जासं, मुजफ्फरपुर : बज्जिका मंच के तत्वावधान में रविवार को थियोसॉफिकल लॉज सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बज्जिका लोक पत्रिका और अमरनाथ मेहरोत्रा के बज्जिका गीत संग्रह 'गीत गांव बेजारा' का लोकार्पण किया गया। अध्यक्षता चितरंजन सिन्हा कनक ने की। डॉ. शारदा चरण ने आज की बज्जिका भाषा की एकरूपता के संदर्भ में कहा कि अन्य भाषाओं की तरह बज्जिका को भी अपने मातृकुल संस्कृत की देवनागरी लिपि को अपना लेना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ब्रजनंदन वर्मा ने किया। मौके पर डॉ. राम प्रवेश सिंह, बीबी सिंह, हरिनारायण गुप्ता, कृष्ण मोहन प्रसाद, रत्नानंद छोटन, सूरज मृदुल, महेंद्र मधुप, अंजनी कुमार, मुजफ्फर हुसैन मुजफ्फर, सत्य नारायण श्रीवास्तव आदि ने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी