नकली किताब को लेकर छापा, कारोबारी धराया

जासं, मुजफ्फरपुर : नकली किताब बिक्री की सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट प्ल

By Edited By: Publish:Sun, 22 Mar 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2015 01:00 AM (IST)
नकली किताब को लेकर 
छापा, कारोबारी धराया

जासं, मुजफ्फरपुर : नकली किताब बिक्री की सूचना पर नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल के गेट स्थित विजय बुक कॉर्नर दुकान पर छापेमारी हुई। इस दुकान से साहित्य भवन प्रकाशन (एसबीपी) एवं एस चांद एंड कंपनी की नकली किताबें बरामद की गई। दिल्ली से आए दोनों प्रकाशन कंपनियों की एंटी पायरेसी सेल के हेड संजीव कुमार राघव के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। उन्होंने ही दुकान में बिक्री के लिए रखी गई किताबों में से नकली किताबों की पहचान की। दुकानदार अजय कुमार को हिरासत में ले लिया गया है।

संजीव कुमार राघव ने बताया कि कंपनी को लगातार इस दुकान से कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों की उच्च कक्षाओं की असली के बदले नकली किताबे बेची जा रहीं। इससे कंपनी को काफी नुकसान व छात्रों के हाथ में गुणवत्ताहीन पुस्तकें जा रही थीं। जांच के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से इस दुकान में छापेमारी कराई गई। दुकान से दोनों प्रकाशन कंपनियों की कई नकली किताबें बरामद की गई हैं। उधर, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि की निशानदेही पर दुकान से नकली किताब बरामद की गई। इसकी जांच की जा रही है। कंपनी के प्रतिनिधि के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

chat bot
आपका साथी