लाखों गबन करने वाले लेखापाल होंगे बर्खास्त

जासं, मुजफ्फरपुर : जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं के लाखों रुपये का गबन करने वाले निलंबित लेखापाल उपे

By Edited By: Publish:Sun, 22 Mar 2015 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 22 Mar 2015 12:59 AM (IST)
लाखों गबन करने वाले 
लेखापाल होंगे बर्खास्त

जासं, मुजफ्फरपुर : जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं के लाखों रुपये का गबन करने वाले निलंबित लेखापाल उपेंद्र मिश्रा पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। डीडीसी ने उक्त कर्मी को अपना पक्ष रखने के लिए 27 मार्च तक का अंतिम मौका दिया है।

मालूम हो कि लेखापाल पद पर रहते हुए उपेंद्र मिश्रा ने जिला परिषद के करीब 90 लाख रुपये अपने खाते में जमाकर उसकी निकासी कर ली। मामले का खुलासा होने के बाद डीडीसी ने उसे निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू कराई। इसके अलावा उसपर प्राथमिकी भी दर्ज की गई।

डीडीसी ने जारी पत्र में कहा है कि 27 तक अपना पक्ष नहीं रखने पर यह समझा जाएगा कि निलंबित कर्मी को कुछ नहीं कहना। साथ ही उसपर लगे सभी आरोप सच माने जाएंगे। इसके बाद एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी केसों में पुलिस

की सुस्ती पर सवाल

प्राय: यह देखा जा रहा कि जिन मामलों में सरकारी राशि के गबन की शिकायत होती है उसमें पुलिस की कार्रवाई शिथिल हो जाती है। जिला परिषद के 90 लाख रुपये गबन के मामले में जिला परिषद की ओर से कई माह पूर्व प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मगर, नगर थाना की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। दूसरे मामले में औराई में बागमती विस्थापित के नामपर करोड़ों रुपये फर्जी रूप से लेने वाले कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी थाना की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। माना जा रहा कि बड़े गबन के मामले में पुलिस मोटी रकम लेकर इसे ठंडे बस्ते में डाल देती है।

chat bot
आपका साथी