अवैध वसूली पर यात्रियों का हंगामा

जासं, मुजफ्फरपुर : स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर गुरुवार को स्टॉल वेंडरों द्वारा खाद्य प

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 01:08 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 01:08 AM (IST)
अवैध वसूली पर यात्रियों का हंगामा

जासं, मुजफ्फरपुर : स्थानीय जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर गुरुवार को स्टॉल वेंडरों द्वारा खाद्य पदार्थ पर अवैध वसूली को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यात्रियों व वेंडरों में देर तक नोंकझोंक व बहसाबहसी हुई। यात्री स्टेशन अधीक्षक से शिकायत करने पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसी बीच यात्रियों को सीसीएम कैट¨रग के रहने की सूचना मिली। उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों को बाहर से ही लौटा दिया गया। यात्रियों ने कहा कि बिस्कुट के पैकेट पर पांच रुपये अंकित है। वेंडर ने सात रुपये लिए। चाय के पांच के बदले छह रुपये लिए गए। उचित मूल्य लेना चाहिए। वेंडर तो शिकायत करने पर कुछ नहीं होने की बात कहते हैं।

--------

विशेष टिकट जांच से अफरातफरी

पूर्व मध्य रेलवे के सीसीएम कैट¨रग के नेतृत्व में गुरुवार को स्थानीय जंक्शन पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इससे प्लेटफॉर्म पर बेटिकट यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान स्क्वायड टू के मुख्य टिकट निरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम ने 57 बेटिकट यात्री पकड़े। इन सभी से जुर्माने के रूप में 20 हजार रुपये की वसूली की गई।

---

chat bot
आपका साथी