कनीय अभियंता के खिलाफ निगरानी कोर्ट में परिवाद

जासं, मुजफ्फरपुर : गायघाट के महमदपुर सुरा निवासी सत्यनारायण सहनी ने विशेष न्यायालय (निगरानी) में परि

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 07:34 PM (IST)
कनीय अभियंता के खिलाफ निगरानी कोर्ट में परिवाद

जासं, मुजफ्फरपुर : गायघाट के महमदपुर सुरा निवासी सत्यनारायण सहनी ने विशेष न्यायालय (निगरानी) में परिवाद पत्र दायर किया है। परिवाद पत्र में उसने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-एक के कनीय अभियंता अभयानंद शर्मा, जेई रौशन कुमार व धुबौली पंचायत के सरपंच सह संवेदक लालबाबू सहनी को आरोपी बनाया है।

आरोप लगाया गया है कि सांसद निधि से धुबौली नवासी राय के घर से अंशु सहनी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। सड़क के निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार 700 रुपये का आवंटन मिला। घटिया सामग्री का प्रयोग कर नियम विरुद्ध कार्य किया गया। इसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता व जिलाधिकारी से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी