मुंबई से छुड़ाए गए सीतामढ़ी के आठ बाल मजदूर

सीतामढ़ी। श्रम विभाग और बाल कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से मुम्बई के कंजनबाड़ा स्थित विभिन्न फैक्ट्री

By Edited By: Publish:Mon, 13 Oct 2014 02:06 PM (IST) Updated:Mon, 13 Oct 2014 02:06 PM (IST)
मुंबई से छुड़ाए गए सीतामढ़ी के आठ बाल मजदूर

सीतामढ़ी। श्रम विभाग और बाल कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से मुम्बई के कंजनबाड़ा स्थित विभिन्न फैक्ट्री में काम करने वाले आठ बाल मजदूर को छुड़ा कर उनके घरवालों को सौंप दिया। सारे बच्चे सीतामढ़ी और शिवहर के रहने वाले हैं।

श्रम अधीक्षक विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि श्रम विभाग व बाल कल्याण समिति के द्वारा मुम्बई के कंजनबाड़ा स्थित बैग निर्माण फैक्ट्री से बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। बच्चों को पटना के बाल कल्याण समिति में रखा गया था। सूचना मिलने पर पटना स्थित बाल कल्याण समिति से बाल श्रमिकों को सीतामढ़ी लाया गया। कागजी कार्रावाई पूरी करने के बाद संबंधित बाल श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के माध्यम से इनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मुक्त किए गए बाल श्रमिकों को बैग निर्माण फैक्ट्री के द्वारा 5 से 7 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे थे। कहा कि उक्त बाल श्रमिकों को पुनर्वास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इन बच्चों को कराया गया मुक्त

मुक्त बाल मजदूर में डुमरा प्रखंड के मोहनडीह निवासी साहिद पमरिया के पुत्र मो. जाबीर (13), शाह मोहम्मद शेख का पुत्र मो. आफताज , मो. सलाउद्दीन के पुत्र मो. असलम (15), मेजरगंज थाना क्षेत्र के बराही चिंतामणी गाव निवासी आजम अंसारी के पुत्र लुकमान अंसारी (10), नानपुर थाना क्षेत्र के बलुआहा बनौल निवासी शाबीर शेख के पुत्र मो. नदीम (13), रीगा थाना क्षेत्र के पोसुआ गाव निवासी भिखारी शेख के पुत्र खुसैद मोहम्मद (13) के नाम शामिल है। वहीं शिवहर जिला के सुगिया कटसरी गाव निवासी कमरुल होदा के पुत्र मो. शाहदी (13-14) व तरियानी थाना क्षेत्र के खुरपट्टी गाव निवासी मों. खुर्शीद के पुत्र मो. दुलारे (9-10) के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी