अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, चार धराए

By Edited By: Publish:Wed, 24 Sep 2014 01:48 AM (IST) Updated:Wed, 24 Sep 2014 01:48 AM (IST)
अवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, चार धराए

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को पारू थाने के फतेहाबाद स्थित गंडक नदी के बांध इलाके से अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस क्रम में संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ठिकाने से भारी मात्रा में स्प्रिट, रैपर, तैयार देशी व विदेशी शराब, अत्याधुनिक मशीन समेत कई सामान बरामद हुए हैं। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए संचालक लखीन्द्र राय उर्फ लक्खी का पूर्व का रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। वहां शराब पी रहे विजय कुमार, मित्तल साह और हीतलाल मांझी को भी गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में नीलकमल समेत अन्य शामिल थे। उधर, शहर के मालीघाट व बीएमपी समेत कई जगहों पर छापेमारी कर अवैध ढंग से शराब बेचने के आरोप में आधे दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

chat bot
आपका साथी