रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष की पत्नी की चेन छीनी

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:37 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:37 AM (IST)
रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष  
की पत्नी की चेन छीनी

जासं, मुजफ्फरपुर : रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष राकेश चचान की पत्नी अलका चचान की चेन उच्चकों ने छीन ली। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट के निकट घटी। अलका उस समय खरीदारी कर कार से अपने घर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ला लौट रही थी। जाम के कारण कार की गति कम थी व शीशा आधा खुला हुआ था। थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है तथा एसएसपी को भी फोन इसकी सूचना दी गई है।

बताया जा रहा है कि अलका चचान कार से बाजार में खरीददारी करने निकली थी। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। जब कार पंकज मार्केट के निकट पहुंची तो पैदल आए उच्चकों ने कार के अंदर हाथ डाल उनके गले से चेन झटक ली। इस हीरे जड़ित सोने की इस चेन की कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है। अलका के हल्ला किया, लेकिन उच्चके भागने में सफल रहे।

chat bot
आपका साथी