23 स्कूलों की जमीन पर नहीं हो सकता निर्माण

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 10:24 PM (IST)
23 स्कूलों की जमीन पर 
नहीं हो सकता निर्माण

जासं, मुजफ्फरपुर : जमीन दाताओं ने स्कूलों के लिए ऐसी जमीन उपलब्ध कराई जहां निर्माण संभव नहीं। कई पर अतिक्रमण है। ऐसे स्कूलों की संख्या 23 बताई जा रही है। बैठक में अनुपस्थित चार प्रखंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। इसमें कटरा, काटी, औराई वन व टू के बीईओ शामिल हैं। कांटी के बीईओ पिछली बैठक में भी नहीं आए थे।

एसएसए डीपीओ जियाउल होदा खां ने बुधवार को शैक्षणिक योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बिहार शिक्षा परियोजना के सभागार में प्रखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ आयोजित इस बैठक में यह बात समाने आयी कि 23 स्कूलों में निर्माण नहीं हो सकेगा। क्योंकि गड्ढे में स्कूल के लिए जमीन दी गई है।

जिले में 105 भूमिहीन स्कूल

जिले में भूमिहीन स्कूलों की संख्या 105 है। दूसरी ओर 51 नए स्कूल खोलने के लक्ष्य को शतप्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया। बार-बार आदेश के बावजूद किसी तरह की पहल नहीं की गई। वित्तीय वर्ष 2015-16 में नए स्कूल खोलने का प्रस्ताव मांगा गया है। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण और मेनू के अनुरूप भोजन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

प्रखंड भूमिहीन स्कूल

साहेबगंज तीन

कांटी सात

मोतीपुर 11

औराई छह

सरैया छह

कुढ़नी 12

गायघाट दो

कटरा एक

मुशहरी सात

पारू 20

सकरा तीन

मड़वन तीन

मीनापुर चार

नगर क्षेत्र 20

chat bot
आपका साथी