झझारपुर में आधा दर्जन घरों में डकैती

By Edited By: Publish:Wed, 25 Jun 2014 12:14 PM (IST) Updated:Wed, 25 Jun 2014 12:14 PM (IST)
झझारपुर में आधा दर्जन घरों में डकैती

झझारपुर(मधुबनी): झझारपुर आरएस शिविर पुलिस पिकेट अंतर्गत कैथिनिया गाव में अधिवक्ता बिहारी झा व उनके आस-पड़ोस के आधा दर्जन घरों में मंगलवार की रात डकैतों ने लगभग एक दर्जन बम का विस्फोट कर दहशत फैलाते हुए लगभग तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति व नगदी लूट ली और चलते बने। डकैतों की संख्या 20-25 के करीब थी। गृहस्वामियों द्वारा प्रतिरोध करने पर लगभग आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी