फर्जी कस्टम अधिकारी दो शागिर्दो के साथ गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sun, 18 May 2014 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 18 May 2014 07:46 PM (IST)
फर्जी कस्टम अधिकारी दो शागिर्दो के साथ गिरफ्तार

जगदीशपुर : पुलिस ने कस्टम विभाग के एक फर्जी अधिकारी को उसके दो शागिर्दो के साथ शनिवार की देररात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कस्टम पुलिस अधीक्षक अपने सहयोगियों के साथ नौकरी लगाने के नाम अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका है। गिरफ्तार फर्जी कस्टम एसपी की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाने के बारा जयराम निवासी लक्ष्मण साह के रूप में की गई है। उसके साथ उसका भाई सह फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर मिलन साह तथा बहनोई चिरैया थाने के नीरपुर निवासी सुरेश साह को भी दबोचा गया है। पुलिस ने उसके पास से फर्जी कस्टम एसपी का आइकार्ड, पुलिस वर्दी में फोटो, एक सेलफोन, विभिन्न कंपनियों के पांच सिमकार्ड बरामद किया है। वह बेरोजगार युवकों को एनएसजी, बीएमपी व कस्टम में नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था। एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउलिया निवासी सियाराम साह की सूचना पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में तीनों ने बताया कि वे लोग स्कॉर्पियो में बैठकर जगह-जगह घूमते थे। लक्ष्मण स्वयं कस्टम का एसपी बन कर बैठा रहता था। जबकि उसके दोनों सहयोगी लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। उन्होंने बताया कि तीनों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वे लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये लेते थे तथा उन्हें फर्जी कागजात दे देते थे। ऐसे धंधे में वह पिछले चार साल से सक्रिय था। उसके झांसे में आए ज्यादातर लोगों में पूर्वी चंपारण के हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी