दो दुकानों से लाखों की चोरी

By Edited By: Publish:Wed, 09 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 09 Apr 2014 01:00 AM (IST)
दो दुकानों से लाखों की चोरी

जासं, मुजफ्फरपुर : रात्रि गश्त को धता बताते हुए फिर चोरों ने सोमवार की रात दो दुकानों को निशाना बनाया। नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। दोनों ही मामले की प्राथमिकी दर्ज संबंधित थाने में कराई गई है। बीते कुछ दिनों से प्रत्येक दिन शहर में कहीं न कहीं दुकानों के शटर टूट रहे है, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से चोरों पर नकेल कसने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। आलम यह है कि कुछ इलाकों में लोग रतजगा करने को मजबूर हैं।

दवा दुकान का तोड़ा ताला

मिठनपुरा थाना के क्लब रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने निलेश कुमार की दवा दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए 35 हजार नकद, एटीएम कार्ड, कागजात समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। घटना को लेकर इलाके के व्यापारियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

कपड़ा दुकान को बनाया निशाना

काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के कलमबाग रोड स्थित प्रिंस कपूर के कपड़े की दुकान से 22 हजार नकद, मोबाइल समेत हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली।

आंदोलन की तैयारी में व्यापारी

शहर के व्यापारी संगठनों ने चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लगने पर शीघ्र ही आंदोलन की चेतावनी दी है।

हाल की इन घटनाओं

का नहीं हुआ खुलासा

- नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट में प्रमोद कुमार के किराना दुकान से चोरी

- अहियापुर थाना के सामने दवा व मोबाइल दुकानों को निशाना बनाया।

- अहियापुर व नगर थाना क्षेत्र में

तीन दिन पूर्व लाखों की चोरी

- नगर थाना के कल्याणी के निकट मोबाइल दुकान से दस लाख की चोरी

- नगर थाना के गोला रोड में एक रात में तीन दुकानों का ताला तोड़ा

- नगर थाना के जवाहरलाल रोड

में पाइप दुकान से लाखों की चोरी

- -मिठनपुरा में मोबाइल शोरूम समेत दो दुकानों का ताला तोड़ा

- सदर थाना के भगवानपुर में व्यापारी के घर से लाखों की चोरी

रात्रि गश्ती को दुरुस्त करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है। गश्ती में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रंजीत कुमार मिश्रा

एसएसपी

- पुलिस की शिथिलता से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। पुलिस इमानदारी से रात्रि गश्त करें तो चोरी रूक सकती है।

मोतीलाल छापड़िया, अध्यक्ष

उत्तर बिहार चेंबर ऑफ कामर्स

chat bot
आपका साथी