विश्वस्तरीय होगा मुंगेर विश्वविद्यालय कार्यालय का आउटलुक : कुलपति

मुंगेर विश्वविद्यालय का ले आउट बनाने आई अभियंताओं की टीम ने कई योजनाओं को हरी झंडी दी। म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 08:59 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 08:59 PM (IST)
विश्वस्तरीय  होगा मुंगेर विश्वविद्यालय कार्यालय का आउटलुक : कुलपति
विश्वस्तरीय होगा मुंगेर विश्वविद्यालय कार्यालय का आउटलुक : कुलपति

मुंगेर। शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय का ले आउट बनाने आई अभियंताओं की टीम ने कई योजनाओं को हरी झंडी दी। मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के कुलपति रंजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में अभियंताओं ने आरडी एंड डीजे कालेज परिसर का निरीक्षण किया। कुलपति ने पत्रकारों को बताया कि मुंगेर विवि के पदाधिकारी के कार्यालय का साज सज्जा विश्वस्तरीय होगी। विश्वविद्यालय के कार्यालय का आउटलुक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा। जिसमें परीक्षा नियंत्रण कक्ष, वित्त विभाग कार्यालय, रजिस्टार कार्यालय सहित विभिन्न पदाधिकारियों के कार्यालय का निर्माण होना है। भवन के फिनि¨शग व पाíटसन के साथ ही भवन निर्माण का कार्य भी होना है। कुलपति ने पटना से आई टीम से भवन निर्माण पर चर्चा करते हुए कहा कि यथाशीघ्र भवन के विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएं। अभियंता की टीम ने भी स्थल निरीक्षण कर कार्यों के प्रगति से कुलपति को अवगत कराया। विदित हो कि मुंगेर विवि के पास भवन व कार्यालय के अभाव में कार्य करने में परेशानी होती है। जिसको लेकर लगातार राजभवन में मुंगेर व भागलपुर के कुलपतियों व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक हो रही है। जिसमें बहुत हद तक मुद्दों को निपटा लिया गया है। कई पदाधिकारियों की नियुक्ति हो चुकी है। जबकि कुछ पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी बांकी है। मौके पर प्रति कुलपति प्रो. कुसुम कुमारी, रजिस्टार प्रवीर कांत झा, नोडल पदाधिकारी अमर कुमार, कुलानुशासक संजय कुमार भरती, डीएसडब्ल्यू कमल किशोर ¨सहा, एनएसस इंचार्ज प्रो. देवराज सुमन, पीआरओ सूरज कोनार, वित्त आफिसर विनोद प्रसाद साह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी