कष्टकर बनाती है ट्रेन की बोगियों में फैली गंदगी

मुंगेर। स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत को लेकर रेल प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 May 2017 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 12 May 2017 03:02 AM (IST)
कष्टकर बनाती है ट्रेन की बोगियों में फैली गंदगी
कष्टकर बनाती है ट्रेन की बोगियों में फैली गंदगी

मुंगेर। स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत को लेकर रेल प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। साफ-सफाई को लेकर रेलवे की ओर से बड़े बड़े दावें भी किए जा रहे हैं। लेकिन, हकीकत ठीक विपरीत है। प्लेटफॉर्म से लेकर ट्रेनों के अंदर फैली गंदगी कुछ और ही बयां करती है। पैसेंजर हो या एक्सप्रेस सभी ट्रेनों में सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।

लंबी दूरी हो या छोटा रास्ता, सस्ता किराया और सफर आरामदायक होने के कारण लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं, लेकिन भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर लचर सफाई व्यवस्था के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन में एंट्री करते ही लोगों को गंदगी की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। भागलपुर-किऊल वाया जमालपुर रूट के पैसेंजरों का ट्रेन में सफर लगातार मुश्किल होता जा रहा है। गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और ट्रेनों में पानी के नलों की जगह पर फैली गंदी खिड़कियां खासकर शौचालयों के टूटे शीशे सफर का मजा किरकिरा कर देते हैं। ये हाल तो तब है, जबकि हर साल मेंटेनेंस के नाम पर ट्रेनों के कोचों को हर साल भेजा जाता है। जिसकी वजह से ट्रेनों में कोच की संख्या कम हो जाती है।

----------------

बॉक्स

शौचालय में गंदगी पानी भी नहीं ।

पैसेंजर ट्रेनों की बात करें तो हावड़ा राजगीर, जयनगर, सहरसा-गया से जमालपुर आने वाले को 15 घंटे और सहरसा से आने वाले को करीब तीन घंटे का सफर करना होता है, लेकिन गंदगी के कारण सफर बेहद मुश्किल हो जाता है। टूटे शीशों के कारण खिड़कियों से निकलने वाली गर्म हवाएं दोपहर यात्रियों को परेशान करने लगी हैं। यह समस्या अभी और बढ़ेगी। आगे आगे लू भी चलेगी। पंखे काम नहीं करते। पूरी ट्रेन में बदबू रहती है। ऐसे में सफर करना मुश्किल हो गया है। शौचालय में गंदगी फैली रहती है। पैसेंजर ट्रेनों में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। अगर किसी को शौच लग जाए तो ऐसे में ट्रेन बदलना ही विकल्प होगा।

...........

--------इनसेट-----

अप और डाउन में 6 दिन फरक्का रद

़फोटो . 11एमयूएन 18

संवाद सहयोगी, जमालपुर, मुंगेर : मालदा से चलकर दिल्ली जाने वाली और दिल्ली से आने वाली फरक्का एक्सप्रेस आज से 17 मई तक नहीं चलेगी।

लखनऊ में नन इंटर लॉ¨कग का काम चलेगा। रेल पटरियों की मरम्मत की वजह से फरक्का एक्सप्रेस रद रहेगी। इधर ट्रेन कैंसिल होने की वजह से यात्री की परेशानी बढ़ जाएगी।

-------------------

बॉक्स।

पटना के लिए 13 घंटे बाद होगी ट्रेन

फरक्का एक्सप्रेस के कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को पटना जाने के लिए 17 मई तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि 5. 30 बजे दानापुर इंटर सिटी के बाद रात 12.30 बजे फरक्का है। लेकिन इसके कैंसिल होने से 13 घंटे बाद सुबह 5.30 में भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी ही है।

-----------------

बॉक्स

कौन कौन से दिन रद है फरक्का

- अप में 11,13 और 15 मई

- डाउन 13, 15, 17 मई

chat bot
आपका साथी