गंगा की तेज धार में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

मुंगेर जिले में आज सुबह तीन बच्चे गंगा की तेज धार डूब गए जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 01:44 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 10:23 PM (IST)
गंगा की तेज धार में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर
गंगा की तेज धार में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

मुंगेर [जेएनएन]। मुंगेर के कंकड घाट पर स्नान करने के दौरान तीन बालक गंगा में डूब गए, जिसमें से दो की मौत हो गई और एक की हालत की गंभीर बनी हुई है। आज सुबह ये तीनों बच्चे गंगा में स्नान करने गए थे जिसमें नदी की तेज की धार में तीनों बह गए। लोगों ने जब यह देखा तो तीनोें को निकाला, लेकिन दो की मौत हो गई थी और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिला के लैलख निवासी मनोज मंडल के पुत्र अनीष कुमार और लल्‍लू पोखर, मुंगेर निवासी कैलाश मंडल के पुत्र गोकुल कुमार की मौत हो गई। वहीं, सौरव कुमार को स्‍थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया। लेकिन, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सौरव  का इलाज सदर अस्‍पताल में चल रहा है।

लल्‍लू पोखर में कैलाश मंडल के घर एक शादी समारोह में भाग लेने अनीष भी आया हुआ था। तीनों बच्‍चे शनिवार की सुबह गंगा स्‍नान करने पहुंच गए। कंकड घाट में स्‍नान करने के दौरान अचानक तीनों बालक गहरे पानी में चले गए।

chat bot
आपका साथी