बरियाकोल के सामानांतर दूसरे सुरंग के एप्रोच रेलवे पथ का कार्य शुरू

मुंगेर। पूर्व रेलवे मालदा रेलमंडल के जमालपुर किउल भागलपुर रेलखंड के जमालपुर रतनपुर रेल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Feb 2018 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 19 Feb 2018 08:24 PM (IST)
बरियाकोल के सामानांतर दूसरे सुरंग के एप्रोच रेलवे पथ का कार्य शुरू
बरियाकोल के सामानांतर दूसरे सुरंग के एप्रोच रेलवे पथ का कार्य शुरू

मुंगेर। पूर्व रेलवे मालदा रेलमंडल के जमालपुर किउल भागलपुर रेलखंड के जमालपुर रतनपुर रेलवे स्टेशन के बीच दूसरे सुरंग के एप्रोच रेल पथ का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है । यह इस बात का भी संकेत है कि अब बहुत जल्द ही दूसरे सुरंग का निर्माण कार्य आरंभ होने वाला है । जानकारी हो कि जमालपुर के वर्तमान बरियाकोल सुरंग के सामानांतर तथा दक्षिणी ओर प्रस्तावित नए सुरंग का निर्माण होना है । पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कहा था कि दूसरे सुरंग की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कार्यकारी एजेंसी को बहुत जल्द ही कार्यादेश भी जारी कर दिया जाएगा । वैसे वर्तमान सुरंग की दक्षिणी ओर प्रस्तावित सुरंग तक पहुंचने वाले मार्ग पर पिछले सप्ताह से ही कार्य आरंभ कर दिया गया है। परंतु, यह सुरंग निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा नहीं बल्कि जमालपुर के उप मुख्य अभियंता (निर्माण) के क्षेत्राधिकार में कराया जा रहा है। इसी क्रम में यहां डीजल शेड तक जाने वाली रेल पटरी और जमालपुर रतनपुर रेलमार्ग के बीच वाले स्थल पर पॉकलेन और ड्रील मशीन का उपयोग कर काम को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रतिदिन कार्यस्थल पर दर्जन भर मजदूर सुबह शाम करने में जुटे हैं। इसी क्रम में संपर्क रेल पथ और प्रस्तावित रेलवे सुरंग स्थल के बीच टीले पर करीब 20-25 फीट ड्रीलींग किया गया है । जिसे विस्फोट कर उड़ाया जाना है । हालांकि विस्फोट करने की तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर उप मुख्य अभियंता (निर्माण) जितेंद्र कुमार ने कहा कि विस्फोट करने को लेकर मुंगेर जिला पदाधिकारी से अनुमति ले ली गई है।

chat bot
आपका साथी