पटरी पर ट्रैक्टर आ जाने से बाधित रहा शं¨टग व्यवस्था

स्टेशन के पूर्वी केबिन ¨सक लाइन के समीप शनिवार की रात पटरी पर ट्रैक्टर आज आने के कारण शं¨टग व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 07:37 PM (IST)
पटरी पर ट्रैक्टर आ जाने से बाधित रहा शं¨टग व्यवस्था
पटरी पर ट्रैक्टर आ जाने से बाधित रहा शं¨टग व्यवस्था

मुंगेर। स्टेशन के पूर्वी केबिन ¨सक लाइन के समीप शनिवार की रात पटरी पर ट्रैक्टर आज आने के कारण शं¨टग व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही। ¨सक लाइन के समीप अवैध रूप से मोटरसाइकिल, साइकिल, ट्रैक्टर द्वारा रेलवे क्रॉ¨सग किया जाता है। शनिवार की रात जब इंजन शं¨टग के लिए जा रहा था, तभी बीच में एक लोहे के पुल से ट्रैक्टर टकरा कर पटरी के बीच आ गई। इस बात की जानकारी जैसे ही स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार ¨सह को मिली तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पहले ट्रैक्टर को पटरी से हटाया और अवैध रूप से पार्किंग हो रहे वाहनों पर तत्काल रोक लगाने के लिए आरपीएफ को कार्रवाई करने के लिए लिखित शिकायत की। हालांकि स्टेशन प्रबंधक के पहुंचने के बाद ट्रैक्टर को तुरंत पटरी से हटाया कर इंजन को शं¨टग के लिए भेजा गया। विदित हो कि इसके पूर्व भी इस तरह की घटना ¨सक लाइन पर घटित हुई थी। जिसमें एक बड़ा वाहन क्रॉ¨सग के दौरान पटरी पर फंस गया था। जिसे पटरी से बाहर किया गया था।

chat bot
आपका साथी