रक्षाबंधन त्योहार पर सफियाबाद चौक पर लगा ट्रैफिक जाम

मुंगेर । रक्षाबंधन को लेकर दिन के 11 बजे से लेकर 130 बजे तक जमालपुर मुंगेर और बरियारपु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:50 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:10 AM (IST)
रक्षाबंधन त्योहार पर सफियाबाद चौक पर लगा ट्रैफिक जाम
रक्षाबंधन त्योहार पर सफियाबाद चौक पर लगा ट्रैफिक जाम

मुंगेर । रक्षाबंधन को लेकर दिन के 11 बजे से लेकर 1:30 बजे तक जमालपुर मुंगेर और बरियारपुर को जाने वाली सड़क र वाहनों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस कारण वाहनों का आवागमन सुचारू करने के लिए सफियाबाद ओपी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

लगभग ढाई घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। बताते चलें कि रक्षाबंधन की वजह से भी इतनी भीड़ और ट्रैफिक जाम होने की समस्या नहीं होने की पूरी संभावना थी। कोराना संकट के बाद भी बड़ी संख्या में बहन भाईयों को राखी बांधने के लिए घरों से बाहर निकली। वहीं, दूर दूर से भाई भी राखी बंधवाने के लिए घर पहुंचे। भाई बहन के उत्साह के आगे कोरोना संक्रमण के खौफ ने भी हार मान ली। इधर जमालपुर, मुंगेर, बरियारपुर, लखीसराय को जाने वाली रेलवे क्रॉसिग के समीप वाहनों की लंबी कतार दिखी। इस दौरान कई लोग कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइड लाइन की भी अनदेखी करते दिखे। ट्रैफिक जाम का एक कारण यह भी है कि सफियाबाद बाजार मुंगेर जमालपुर पथ और बरियारपुर की ओर जाने वाली सड़कों पर दोनों और रिक्शा ठेलें और दुकानदारों ने अपनी दुकान सजा रखी है। जिसके कारण त्यौहार के मौके पर यहां जाम लगने की समस्या आम हो गई है।

chat bot
आपका साथी