अब शिविर लगा कर टैक्स वसूल रही है निगम

मुंगेर। राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए नगर निगम अब वार्ड में शिविर लगा कर लोगों से टैक्स वसूल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 03:01 AM (IST)
अब शिविर लगा कर टैक्स वसूल रही है निगम
अब शिविर लगा कर टैक्स वसूल रही है निगम

मुंगेर। राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए नगर निगम अब वार्ड में शिविर लगा कर लोगों से टैक्स वसूल रही है। नगर आयुक्त ने निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में आयोजित होने वाले शिविर की तिथि निर्धारित कर दी है। नियत तिथि पर शिविर में टैक्स जमा करने वाले नागरिकों को नगर निगम की ओर से आकर्षक छूट भी दी जा रही है। नगर आयुक्त डॉ. श्यामल किशोर पाठक ने बताया कि 25 मार्च को राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान यह बातें सामने आई कि हाउस टैक्स की वसूली लक्ष्य के अनुरुप काफी कम है। इसके बाद मैंने सभी राजस्व कर्मियों को वार्डों में शिविर आयोजित कर लोगों से टैक्स वसूली करने के निर्देश दिए हैं। टैक्स वसूली में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले कर संग्रहकर्ता को पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि अंतिम तीन स्थान पर रहने वाले कर्मियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, शिविर में 31 मार्च 2013 तक के बकाया हाउस टैक्स का एकमुश्त भुगतान करने वाले नागरिकों को ब्याज में दो प्रतिशत की छूट दी जाएगी। पूर्व में आयोजित शिविर 25 लाख रुपये राजस्व को वसूली हुई थी। यह लाभ सिर्फ 31 मार्च तक ही दिए जाएंगे। एक अप्रैल के बाद टैक्स जमा करने पर कोई छूट नहीं दी जाएगी।

--------------------

यहां लगेंगे शिविर

तिथि वार्ड

29 मार्च

36, 32, 42,44, 45 ¨वदवारा मोड़

29, 30, 31, 32अडगड़ा रोड, सामुदायिक भवन

40, 41, 43 कासिमबाजार दुर्गा स्थान

-----------------

30 मार्च वार्ड स्थल

26, 27, 28 टाउन हाल मुंगेर

4, 9 राजकीय मध्य विद्यालय मुंगेर

5, 6, 7, 8 पीएचइडी कार्यालय प्रांगण वासुदेवपुर

20 हाजीसुजान बीएमसी मकतब

24 अंजुमन शादीपुर

19 चक्षुदान अस्पताल

chat bot
आपका साथी