गांव गांव में दिखी पर्यावरण संरक्षण की ललक, लोगों ने लगाए पौधे

मुंगेर । बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना जल जीवन ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:36 PM (IST)
गांव गांव में दिखी पर्यावरण संरक्षण की ललक, लोगों ने लगाए पौधे
गांव गांव में दिखी पर्यावरण संरक्षण की ललक, लोगों ने लगाए पौधे

मुंगेर । बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, जल जीवन हरियाली अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। करहरिया दक्षिणी पंचायत में मुखिया संजय कुमार सिंह, करहरिया पश्चिमी पंचायत में मुखिया सुनील कुमार सोलंकी, नीरपुर पंचायत में मुखिया संजीव कुमार सज्जन, पड़िया पंचायत में मुखिया सरिता कुमारी सहित अन्य पंचायतों में मुखिया द्वारा पौधारोपण किया गया । इसके अलावे इस अवसर पर आम लोगों ने भी अपने-अपने निजी जमीन पर पौधारोपण कर जल जीवन हरियाली अभियान को गति देने का काम किया। मुखिया संजय कुमार ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र एवं संबंधी हैं। इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है । लोगों को वृक्षों के काटने से मना करें, तभी हमारी प्रकृति सुंदर रहेगी। मुखिया सुनील सोलंकी ने लोगों को वृक्ष के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्ष हम मानव की आवश्यकता है । वृक्ष की अंधाधुंध कटाई के कारण ही प्राकृतिक प्रकोप का सामना करना पड़ता है ।

chat bot
आपका साथी