नेपाली नागरिक ने पुलिस पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप

मुंगेर। नेपाल के झापा जिले के मेची से अपनी बहन से मिलने बरियारपुर पहुंचे प्रेम प्रसाद ओली ने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 08:34 PM (IST)
नेपाली नागरिक ने पुलिस पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप
नेपाली नागरिक ने पुलिस पर लगाया दु‌र्व्यवहार का आरोप

मुंगेर। नेपाल के झापा जिले के मेची से अपनी बहन से मिलने बरियारपुर पहुंचे प्रेम प्रसाद ओली ने पुलिस अधिकारियों पर दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नेपाली दूतावास सहित प्रधानमंत्री मोदी, कानून मंत्री, विदेशमंत्री, डीआइजी, डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों को भेजे ज्ञापन में कहा कि 14 जुलाई की देर रात मुंगेर के दो थाना के पुलिस ने उनकी बहन के घर पहुंच जबरन जांच किया और जाते जाते उनके बैग से दो मोबाइल, नागरिकता प्रमाण पत्र, पेन ड्राईव सहित 15 हजार नगद लेते चले गए। दूसरे दिन उन्होंने जब एससरएसटी थाना पहुंच जांच में शामिल एक पुलिस पदाधिकारी से अपने सामान की मांग की तो एक मोबाइल, पासपोर्ट और नागरिकता प्रमाण पत्र तो वापस कर दिया लेकिन दूसरा मोबाइल, नकद और पेन ड्राइव वापस नही किया। जब उन्होंने अपने शेष सामानों की मांग की तो गाली-गलौज करते हुए झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी