तापीसा में जौहर दिखाने के लिए उत्साहित है खुशी

मुंगेर। राजस्थान में होने वाले तापीसा नेशनल प्रतियोगिता के लिए बिहार से मात्र एक नन्हीं खिलाड़ी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 09:22 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:36 AM (IST)
तापीसा में जौहर दिखाने के लिए उत्साहित है खुशी
तापीसा में जौहर दिखाने के लिए उत्साहित है खुशी

मुंगेर। राजस्थान में होने वाले तापीसा नेशनल प्रतियोगिता के लिए बिहार से मात्र एक नन्हीं खिलाड़ी खुशी राज का चयन हुआ है। 6 से 12 नवंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खुशी राज ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। तापीसा खेल के लिए मुंगेर जिले के जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के छोटी गोविदपुर फुल्का निवासी सामाजिक नेत्री अंजली कुमारी की 13 वर्षीय पुत्री खुशी राज के चयन के बारे में जानकारी देते हुए बॉक्सिग कोच अभिषेक उर्फ गुंजन ने बताया कि नन्हीं खिलाड़ी खुशी राज के अंदर कुछ करने की तमन्ना है। महज 12 साल के उम्र में नेशनल बॉक्सिग जूनियर प्रतियोगिता में अपने पाकिस्तानी समकक्ष खिलाड़ी को हरा कर मेडल अपने नाम कर चुकी है। अब खुशी राज नवंबर में होने वाले तापीसा खेल में भाग लेने की तैयारी कर रही है। तापीसा खेल के बारे में बॉक्सिग कोच अभिषेक गुंजन ने बताया कि यह खेल प्रत्येक चार वर्ष में एक बार ओलंपिक की तरह आयोजित होता है। इस प्रतियोगिता में खुशी बिहार की एक मात्र प्रतिभागी के रूप में चयनित हुई है।

chat bot
आपका साथी