सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी इलेक्ट्रिक इंजन

मुंगेर। किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण की घोषणा के बाद से ही इस क्षेत्र के लो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Mar 2019 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 15 Mar 2019 08:17 PM (IST)
सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी इलेक्ट्रिक इंजन
सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी इलेक्ट्रिक इंजन

मुंगेर। किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर विद्युतीकरण की घोषणा के बाद से ही इस क्षेत्र के लोगों को बिजली इंजन के जरिये ट्रेन परिचालन का बेसब्री से इंतजार था। अब जल्द ही लोगों का सपना साकार होने वाला है। शुक्रवार को जमालपुर किऊल रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन के सहारे ट्रेन के परिचालन का ट्रायल पूरा किया गया। शुक्रवार को रेलवे संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान के तेरह बोगी वाले इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन को विद्युत इंजन संख्या (22997) से किऊल रेलवे स्टेशन से 14:57 मिनट पर जमालपुर के लिए प्रस्थान किया गया। एक सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन 15:33 पर जमालपुर पहुंची। जमालपुर से किऊल की दूरी लगभग 46 किलोमीटर है। जिसे विद्युत इंजन द्वारा 39 मिनट में ही तय किया गया, जबकि धनोऊरी और उरेन के बीच 45 किलोमीटर का प्रिकॉशन था। धरहरा और दशरथपुर के बीच 70 किलोमीटर का प्रिकॉशन दिया गया था। विद्युतीय इंजन के चालक दिलीप कुमार, सहायक चालक अशोक कुमार और गार्ड विजय कुमार विश्वकर्मा तैनात थे। ट्रेन जमालपुर में महज कुछ मिनट के लिए रुकी, इसके बाद भागलपुर के लिए रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी