माहपुर के युवकों ने पडभाड़ा के युवक को पीटा, विरोध में सड़क जाम

मुंगेर। माहपुर गांव के कुछ मनचले युवकों ने सोमवार की शाम पडभाड़ा के दो युवकों की पिट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 09:53 PM (IST)
माहपुर के युवकों ने पडभाड़ा के युवक को पीटा, विरोध में सड़क जाम
माहपुर के युवकों ने पडभाड़ा के युवक को पीटा, विरोध में सड़क जाम

मुंगेर। माहपुर गांव के कुछ मनचले युवकों ने सोमवार की शाम पडभाड़ा के दो युवकों की पिटाई कर दी। इसके विरोध में पडभाड़ा के ग्रामीणों ने तारापुर-खड़गपुर मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपित युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान माहपुर के कुछेक युवक दुर्गा पूजा देखने पडभाड़ा आए थे और वहां महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर उनका पडभाड़ा के युवकों के साथ विवाद हुआ था। इसी को लेकर सोमवार को तारापुर से पढ़कर वापस लौट रहे अंजन ¨सह के पुत्र अमलेश कुमार एवं शैलेन्द्र ¨सह के पुत्र टुनटुन कुमार को मनचले युवकों ने माहपुर पुल के समीप जमकर पिटाई कर दी । इस दौरान बीच बचाव को लेकर वहां पहुंचे पडभाड़ा निवासी नंदलाल ¨सह के साथ भी युवकों ने मारपीट की। पिटाई के दौरान जहां अमलेश का सर फट गया, वहीं टुनटुन का हाथ टूट गया। इधर घटना के बाद के वरीय पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ माहपुर पुल के पास कैंप कर रहे हैं। घटना की सूचना पर तारापुर के एसडीओ उपेन्द्र ¨सह ,डीसीएलआर मो. इस्तेयाक अली अंसारी ,एसडीपीओ रमेश कुमार ,पुलिस निरीक्षक रत्नेश जमादार,सीओ अजय कुमार सरकार, बीडीओ श्याम पूर्व जिला पार्षद संजय ¨सह समाजसेवी चंद्रशेखर चौधरी, अमरनाथ चौधरी आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर उचित कार्रवाई का भरोसा पीड़ितों को दिया, तब जाकर जाम हटा। करीब एक घंटे तक रहे जाम के कारण मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह प्रभावित रहा।

chat bot
आपका साथी